Get App

Top Bullish Stocks: बाजार की तेजी में ये स्टॉक बिखेरेंगे जलवा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा

बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 24100 के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स में 700 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 11:28 AM
Top Bullish Stocks: बाजार की तेजी में ये स्टॉक बिखेरेंगे जलवा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा
सन्नी अग्रवाल को पोजिशन पॉलिकैब का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर में 8000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है।

Top Bullish Stocks:बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 24100 के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स में 700 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रफ्तार दिख रही है। फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा ऊपर बढ़ा है। ढाई परसेंट की तेजी के साथ वायदा के टॉप 5 गेनर्स में तीन फार्मा से है। साथ ही ऑटो, IT और मेटल में भी रौनक देखने को मिला। इधर Goldman Sachs के तगड़े डाउनग्रेड के बाद क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का शेयर 7% फिसला है। गोल्डमैन ने क्रेडिट क्वॉलिटी पर चिंता जताई है। रेटिंग BUY से बदलकर SELL की है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

ICICI Prudential: प्रकाश गाबा ICICI Prudential के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 682 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 715 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें