Top Bullish Stocks:बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 24100 के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स में 700 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रफ्तार दिख रही है। फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा ऊपर बढ़ा है। ढाई परसेंट की तेजी के साथ वायदा के टॉप 5 गेनर्स में तीन फार्मा से है। साथ ही ऑटो, IT और मेटल में भी रौनक देखने को मिला। इधर Goldman Sachs के तगड़े डाउनग्रेड के बाद क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का शेयर 7% फिसला है। गोल्डमैन ने क्रेडिट क्वॉलिटी पर चिंता जताई है। रेटिंग BUY से बदलकर SELL की है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
