Get App

IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन के लिए मार्च में फाइनल होने वाला है शेयर परचेज एग्रीमेंट: CNBC-TV18

DIPAM, IDBI Bank में 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा। इस साल जनवरी में खबर आई थी कि IDBI Bank बैंक के विनिवेश को लेकर प्रक्रिया अगले चरण में चली गई है और ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म KPMG ड्यू डिलिजेंस प्रोसेस को क्लो​ज कर रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 5:12 PM
IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन के लिए मार्च में फाइनल होने वाला है शेयर परचेज एग्रीमेंट: CNBC-TV18
केंद्र जल्द ही वित्तीय बोलियां इनवाइट करने की योजना बना रहा है।

IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट इसी महीने यानि मार्च में फाइनल होने वाला है। यह बात CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। शीर्ष ​अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही यानि अप्रैल-सितंबर 2025 तक IDBI Bank को लेकर लेनदेन पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र जल्द ही वित्तीय बोलियां इनवाइट करने की योजना बना रहा है।

इस साल जनवरी में खबर आई थी कि IDBI Bank बैंक के विनिवेश को लेकर प्रक्रिया अगले चरण में चली गई है और ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म KPMG ड्यू डिलिजेंस प्रोसेस को क्लो​ज कर रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि एक बार रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद, इसे बैंक के बोर्ड के सामने रखा जाएगा और वित्तीय बोलियों के लिए संभावित दावेदारों के साथ साझा किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट्स मैनेजमेंट (दीपम), IDBI Bank में 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा।

IDBI Bank का शेयर 3 प्रतिशत तक उछला

10 मार्च को IDBI Bank के शेयरों में तेजी है। दिन में कीमत 3 प्रतिशत तक उछलकर 75 रुपये तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 74.24 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 80000 करोड़ रुपये के करीब है। बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 94.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक सप्ताह में शेयर लगभग 10 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें