IDFC First Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 58 प्रतिशत कम होकर 304 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 724.35 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल कमाई एक साल पहले से 14.6 प्रतिशत बढ़कर 11308.35 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 9861.21 करोड़ रुपये थी।
