IDFC First Bank Share Price: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से IDFC First Bank के शेयर दो दिन में 9 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि अब आज इसने रफ्तार पकड़ी है और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 1 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया है। ब्रोकरेज का भरोसा इस पर बना हुआ है और खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके शेयर आज BSE पर 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 80.12 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 80.84 रुपये तक पहुंचा था। बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे की बात करें तो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया और एसेट क्वालिटी में भी सुधार रही। हालांकि लागत और इनकम के रेश्यो में उछाल ने शेयरों पर दबाव बनाया था।