Get App

पावर मिनिस्टर के बयान से 7% से ज्यादा टूटा ये एनर्जी स्टॉक, क्या है आपके पास

यूनियन पावर मिनिस्टर राज कुमार सिंह ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि बहुत जल्द ही पूरे देश में एक ही दर पर बिजली की सप्लाई की जाएगी। मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही थर्मल पावर में 80 हजार मेगावाट नई क्षमता जोड़ने की सरकार की योजना है

Lakshman Royअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 1:35 PM
पावर मिनिस्टर के बयान से 7% से ज्यादा टूटा ये एनर्जी स्टॉक, क्या है आपके पास
राज कुमार सिंह ने कहा कि हमने वन नेशन वन ग्रीड कर दिया है। अब पूरे देश में एक दर पर बिजली की सप्लाई होनी ही है। अब दो मार्केट और दो प्राइस नहीं चल सकता है

यूनियन पावर मिनिस्टर राज कुमार सिंह (Union Power Minister Raj Kumar Singh) ने कहा कि बहुत जल्द ही पूरे देश में एक ही दर पर बिजली की सप्लाई की जाएगी। मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही थर्मल पावर में 80 हजार मेगावाट नई क्षमता जोड़ने की सरकार की योजना है। पावर मिनिस्टर आर के सिंह ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत में ऐसा कहा। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में सिंह ने कहा पूरे देश में एक रेट पर ही बिजली की सप्लाई का रास्ता साफ होगा। इसके बाद से IEX का शेयर आज काफी दबाव में नजर आया है। इसमें 6 परसेंट की गिरावट देखी जा रही है।

राजकुमार सिंह ने कहा कि हमने वन नेशन वन ग्रीड कर दिया है। अब पूरे देश में एक दर पर बिजली की सप्लाई होनी ही है। दो मार्केट और दो प्राइस नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा कि मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा। मार्केट कपलिंग के फैसले की अंतिम तारीख बताने की बजाय उन्होंने कहा शीघ्र ही इस पर फैसला हो जायेगा। सरकार ने थर्मल पावर में 80 हजार मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा अब देश में किसी भी जगह बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा और वहां से इसकी बिक्री या आपूर्ति की जा सकेगी।

सिर्फ 2 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

2030 से पहले ही नए पावर प्लांट होंगे शुरू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें