Get App

IEX Share Price: 30% टूटने के अगले ही दिन 12% रिकवरी, इस कारण लौटे निवेशक, लेकिन बनी हुई है यह चिंता

IEX Shares: एक कारोबारी दिन पहले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर 30% टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे। यह इसके शेयरों की सबसे बड़ी गिरावट थी। हालांकि आज इसने शानदार वापसी की और 12% से अधिक रिकवरी की। जानिए कि इसके शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव क्यों आया था और आज इसमें तेज रिकवरी क्यों हुई?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:31 PM
IEX Share Price: 30% टूटने के अगले ही दिन 12% रिकवरी, इस कारण लौटे निवेशक, लेकिन बनी हुई है यह चिंता
IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 30% की रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज शेयर 12% से अधिक रिकवर हुए।

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 30% की रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज शेयर 12% से अधिक रिकवर हुए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा जरूर उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 9.55% की बढ़त के साथ ₹145.10 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.83% के उछाल के साथ ₹149.45 पर पहुंच गया था। यह शेयर अभी भी एफएंडओ बैन लिस्ट में बना हुआ है यानी कि इमसें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की कोई नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे। एक कारोबारी दिन पहले 24 जुलाई 2025 को यह 30% टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹131.50 पर आ गया था। पिछले साल 24 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹244.35 पर थे।

क्यों आई थी IEX के शेयरों में बिकवाली की आंधी?

मार्केट कपलिंग के नियमों को लागू करने की मंजूरी पर आईईएक्स के शेयरों को भारी झटका लगा और यह एक ही दिन में 30% टूट गया था जो इसके लिए एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी। इसके शेयरों में यह गिरावट जब आई थी, तो वॉल्यूम एक्टिविटी में भारी उछाल दिखी। गुरुवार 25 जुलाई को यानी जिस दिन आईईएक्स के शेयर 30% टूटे थे, उस दिन इसके वॉल्यूम की तुलना में इस महीने जुलाई में 16 कारोबारी दिनों के वॉल्यूम मिलाकर भी कम रहे। गुरुवार को इसके शेयर 12.77 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जबकि जुलाई में 16 कारोबारी दिनों में 11.13 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ था। गुरुवार को ₹1,740 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ जिसमें से 43.75% से अधिक की तो डिलीवरी हुई।

आज क्यों चढ़े शेयर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें