Get App

अगर निफ्टी बैंक 56000 पार हुआ तो निफ्टी में तेजी बढ़ेगी, लॉन्ग सौदों में एंट्री और दिन के दौरान 25287-25341 का लेवल होगा अहम

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल DIPs में खरीदारी का ट्रेड मिला (55500 ऑप्शन बेस) DAY HIGH पर बंद हुआ। सभी बैंकों में मोमेंटम आ रहा है, HDFC बैंक अंतिम एवरेज को टेस्ट कर रहा है। कल PSUs बैंक शेयर फ्लैट रहे, 56000 पर अभी भी कॉल राइटर्स का जमावड़ा रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:36 AM
अगर निफ्टी बैंक 56000 पार हुआ तो निफ्टी में तेजी बढ़ेगी, लॉन्ग सौदों में एंट्री और दिन के दौरान 25287-25341 का लेवल होगा अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल फिर लेवल-टू-लेवल ट्रेड मिला। डे ट्रेडर के लिए DIP कारगर रही और उपरी स्तर पर बंद हुआ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25476-25512पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25559-25607/25643 पर है। वहीं पहला बेस 25287-25341 पर है जबकि बड़ा बेस 25181/25211-25248पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल फिर लेवल-टू-लेवल ट्रेड मिला। डे ट्रेडर के लिए DIP कारगर रही और उपरी स्तर पर बंद हुआ। FII/DII ने कैश में खरीदा की। FII ने इंडेक्स में खरीदा और शॉर्ट कवर हुए। नेट शॉर्ट 1.43 Lk रहें। 25500 पर सबसे ज्यादा कॉल, फिलहाल यहीं सबसे बड़ी बाधा है।

25400-24300-24200 पर पुट राइटर्स देखने को मिल रहे है जबकि इसके लिए सपोर्ट ऊपर जा रहा है। लॉन्ग हैं तो बेहतर है, रजिस्टेंस-1 (25476-512) पर ट्रेड को चेक करें। 25476-25512से नीचे आए तो छोटी अवधि के ट्रेड में मुनाफावसूले और फिर DIP का इंतजार करें। लॉन्ग सौदों में एंट्री और दिन के दौरान 25287-25341 अहम होगा। अगर निफ्टी बैंक 56000 पार हुआ तो निफ्टी में तेजी बढ़ेगी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें