Get App

Technical view: निफ्टी 24,700 पर टिका तो छू सकता है 25,500 का स्तर, Bank Nifty को 57,900 के लिए 57,120 के ऊपर टिकना जरूरी

बैंक निफ्टी पर सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने कहा कि 56,100-56,200 ब्रेकआउट जोन से ऊपर टिकना इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण है। यदि इंडेक्स 57,120 से आगे निरंतर मोमेंटम बनाए रखने में सफल रहता है, तो यह 57,700-57,900 की ओर एक नई रैली शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक में कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 6:34 PM
Technical view: निफ्टी 24,700 पर टिका तो छू सकता है 25,500 का स्तर, Bank Nifty को 57,900 के लिए 57,120 के ऊपर टिकना जरूरी
निफ्टी पर बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स अगर सप्ताह के दौरान 24,700 के शॉर्ट टर्म सपोर्ट स्तर से ऊपर रहने में सफल होता है तो ये 25,500 तक चढ़ सकता है

Technical view: भारतीय शेयर बाजारों ने 9 जून को सत्र का अंत हरे निशान में किया। बेंचमार्क इंडेक्सेस ने लगातार चौथे सत्र में बढ़त हासिल की। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि तेजी का यह दौर जारी रहेगा। जबकि प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों पर ट्रेडर्स को नजर रखनी चाहिए। निफ्टी 0.4 प्रतिशत बढ़कर (100 अंक से अधिक) सत्र के अंत में 25,100 अंक से ऊपर बंद हुआ। इस बीच सेंसेक्स में करीब 256 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 82,445 अंक पर बंद हुआ।एनालिस्ट्स ने कहा कि गैप-अप ओपनिंग के बाद, निफ्टी 50 को 25,100 पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इसकी वजह ये रही कि निवेशक अपनी खरीदारी रैली को जारी रखने के लिए और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

मंगलवार 10 जून को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, बेंचमार्क इंडेक्स अगर यह सप्ताह के दौरान 24,700 के शॉर्ट टर्म सपोर्ट स्तर से ऊपर रहने में सफल होता है तो ये 25,500 तक चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा, "निफ्टी शुक्रवार के मोमेंटम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और इसके तीन हफ्ते के कंसोलिडेशन जोन (24,500-25,100) की ऊपरी सीमा से ऊपर एक ब्रेकआउट की संभावना है। जिससे निकट अवधि में 25,250 और 25,500 प्रतिरोध स्तरों की ओर संभावित रैली का मार्ग प्रशस्त होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें