Technical view: भारतीय शेयर बाजारों ने 9 जून को सत्र का अंत हरे निशान में किया। बेंचमार्क इंडेक्सेस ने लगातार चौथे सत्र में बढ़त हासिल की। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि तेजी का यह दौर जारी रहेगा। जबकि प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों पर ट्रेडर्स को नजर रखनी चाहिए। निफ्टी 0.4 प्रतिशत बढ़कर (100 अंक से अधिक) सत्र के अंत में 25,100 अंक से ऊपर बंद हुआ। इस बीच सेंसेक्स में करीब 256 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 82,445 अंक पर बंद हुआ।एनालिस्ट्स ने कहा कि गैप-अप ओपनिंग के बाद, निफ्टी 50 को 25,100 पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इसकी वजह ये रही कि निवेशक अपनी खरीदारी रैली को जारी रखने के लिए और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे थे।
