IIFL फाइनेंस नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के माध्यम से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फाइनेंस कमेटी ने 13 मार्च, 2025 को इस इश्यू को मंजूरी दे दी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 70,000 सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीमेबल NCD जारी करेगी। इसमें 27,500 NCD का ग्रीन-शू विकल्प भी शामिल है। इस इश्यू में 425 करोड़ रुपये का बेस साइज रहेगा। ग्रीन-शू विकल्प के तहत 275 करोड़ रुपये तक के NCD रहेंगे।
