Top Intraday Calls: सेंसेक्स की एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 25.11 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 81771.04 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 15.20 अंक या 0.06 प्रतिशत गिर कर 24931.30 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1025 शेयर बढ़े। जबकि 441 शेयर गिरे। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहा। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, ग्रासिम और टाइटन के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।