Get App

बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Coforge के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें कोफोर्ज का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 6300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 6173 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 6135 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:57 AM
बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Chambal Fertilizer पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 536 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 545 से 555 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

Today's Morning Calls: आज इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरूवार 22 अगस्त को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत के तुरंत बाद निफ्टी करीब 58 प्वाइंट चढ़कर 24828 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसमें करीब 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स करीब 191 अंक ऊपर नजर आया। इसमें तकरीबन 0.24 परसेंट की मजबूती दिखाई दी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 254 अंक या 0.43 परसेंट ऊपर 58698.15 के स्तर पर दिखाई दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.42 परसेंट की बढ़त पर कारोबार करता दिखा। बाजार की शुरुआत में 1563 स्टॉक्स में तेजी जबकि 221 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें दिन भर एक्शन दिख सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Coforge

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें कोफोर्ज का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 6173 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 6135 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Info Edge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें