Today's Morning Calls: आज इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरूवार 22 अगस्त को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत के तुरंत बाद निफ्टी करीब 58 प्वाइंट चढ़कर 24828 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसमें करीब 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स करीब 191 अंक ऊपर नजर आया। इसमें तकरीबन 0.24 परसेंट की मजबूती दिखाई दी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 254 अंक या 0.43 परसेंट ऊपर 58698.15 के स्तर पर दिखाई दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.42 परसेंट की बढ़त पर कारोबार करता दिखा। बाजार की शुरुआत में 1563 स्टॉक्स में तेजी जबकि 221 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें दिन भर एक्शन दिख सकता है।
