शेयर बाजार में कहां बनेगा पैसा? ग्रेट, गुड और वेरी बैड का फंडा क्या है ? क्या है पावर ऑफ गिविंग का मंत्र? वैल्यू इन्वेस्टिंग में किन बातों का रखें ख्याल? इन सब सवालों पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार के सबसे बडे़ गुरू में एक माने जाने वाले रामदेव अग्रवाल पोडकास्ट में विस्तार से चर्चा की। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि शेयर बाजार में बहुत जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बर्बादी होने की चांसेज होते हैं। चीजों (उसूलों) से समझौता करने पर भी बर्बादी ही होती है। बाजार कुछ गलतियां ही माफ करता है। बाजार में रिटर्न का टारगेट सेट करके निवेश करना चाहिए। भारतीय बाजार में कंपाउंडिंग से अच्छे पैसे बनेंगे।