Get App

शेयर बाजार में जब दुनिया डरे तो खरीदो लेकिन दुनिया खरीदे तो आप डरो- रामदेव अग्रवाल

सही निवेश करने का फॉर्मूला ये है कि निवेशक को पता होना जरूरी है कि कंपनी क्या करना चाहती है। निवेशकों को शेयर की कीमत और वैल्यू दोनों जानना जरूरी होता है। अगर शेयर का वैल्यू पता है तो निवेश में पैसा बनेगा। वैल्यू के तीन पहलू 1-ब्रेकअप वैल्यू, 2-फ्रेंचाइज वैल्यू और 3-ग्रोथ वैल्यू होते हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 3:15 PM
शेयर बाजार में जब दुनिया डरे तो खरीदो लेकिन दुनिया खरीदे तो आप डरो- रामदेव अग्रवाल
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि शेयर होल्डिंग से पैसा बनाने के लिए उसमें 20-25 साल तक शेयर को पोर्टफोलियो में रखना ज्यादा बेहतर होता है

शेयर बाजार में कहां बनेगा पैसा? ग्रेट, गुड और वेरी बैड का फंडा क्या है ? क्या है पावर ऑफ गिविंग का मंत्र? वैल्यू इन्वेस्टिंग में किन बातों का रखें ख्याल? इन सब सवालों पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार के सबसे बडे़ गुरू में एक माने जाने वाले रामदेव अग्रवाल पोडकास्ट में विस्तार से चर्चा की। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि शेयर बाजार में बहुत जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बर्बादी होने की चांसेज होते हैं। चीजों (उसूलों) से समझौता करने पर भी बर्बादी ही होती है। बाजार कुछ गलतियां ही माफ करता है। बाजार में रिटर्न का टारगेट सेट करके निवेश करना चाहिए। भारतीय बाजार में कंपाउंडिंग से अच्छे पैसे बनेंगे।

1- वॉरेन बफेट से क्या सीखा?

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि उनसे मैंने सीखा कि बड़े मुकाम हासिल करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। निवेश में कुछ फंडामेंटल चीजें याद रखना चाहिए। पावर ऑफ कंपाउंडिंग के नियम का ख्याल रखना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें, अपना पैसा नहीं खोना है। निवेश में लंबी अवधि का नजरिया रखें।

2- वॉरेन बफेट से कितना प्रभावित हुए हैं?

उन्होंने कहा कि नियोजित निवेश वॉरेन बफेट से ही सीखा है। वॉरेन बफेट की किताबें भी पढता हूं। उनकी किताबों से बहुत कुछ सीखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें