Get App

बाजार में घरेलू निवेशकों का बढ़ रहा दबदबा, दिसंबर तिमाही में 11 कंपनियों में बढ़ी FIIs, DIIs और प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी

प्राइम डेटाबेस के रिपोर्ट से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में घरेलू फंडों ने सबसे ज्यादा खरीद फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में की है। जबकि यूटिलिटीज में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस अवधि में म्यूचुअल फंडों ने नायका की पैरेंट FSN E-Commerce Ventures और LTIMindtree में सबसे ज्यादा 6445 करोड़ रुपए और 4410 करोड़ रुपए की खरीदारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 2:04 PM
बाजार में घरेलू निवेशकों का बढ़ रहा दबदबा, दिसंबर तिमाही में 11 कंपनियों में बढ़ी FIIs, DIIs और प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी
दिसंबर तिमाही में घरेलू फंडों ने सबसे ज्यादा खरीद फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में की है। जबकि यूटिलिटीज में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

हाल में आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि मुंबई के दलाल स्ट्रीट पर घरेलू निवेशकों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर तिमाही में भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग के बीच का अंतर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग इस समय विदेशी संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग की तुलना में केवल 24.09 फीसदी कम है।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप (PRIME Database Group) की इस रिपोर्ट के मुताबिक जून 2009 से अब तक के 13 साल की अवधि में भारतीय बाजार में FIIs की हिस्सेदार 16.02 फीसदी से बढ़कर 20.18 फीसदी पर आ गई है। वहीं, इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 11.38 फीसदी से बढ़कर 15.32 फीसदी पर आ गई है।

इसके विपरीत 31 दिसंबर 2022 तक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में प्राइवेट प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 43.25 फीसदी के 3 साल के निचले स्तरों पर आ गई है जो 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 44.59 फीसदी पर थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें