Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने भी आज खराब शुरुआत की है। फिलहाल सेंसेक्स 335.96 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 84,766.73 पर और निफ्टी 109.05 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 25,851.50 पर नजर आ रहा है। लगभग 847 शेयरों में तेज़ी देखने को मिल रही है। 1343 शेयरों में गिरावट आई है और 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी में सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर हैं। जबकि एशियन पेंट्स, ट्रेंट, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है।
