जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के बॉन्ड इंडेक्स में भारत सरकार के बॉन्ड के शामिल होने से भारत के प्राइवेट क्रेडिट मार्केट्स को बूस्ट मिलेगा। ऐसा निवेश के लिए एक बेंचमार्क उपलब्ध होने और अधिक निवेश आकर्षित होने से होगा। यह बात BPEA Credit ने कही है। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह जून 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड को अपने बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करेगी। इस ऐतिहासिक कदम से इसके बाद के डेढ़ से दो साल में भारत को 20 से 40 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने में मदद करेगी।
