Get App

India-UK FTA Deal Impact: 8 सेक्टर की 39 कंपनियों को हो सकता है फायदा, शेयरों पर रखें नजर

India-UK FTA Deal Impact: भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से 8 सेक्टर की 39 कंपनियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक- टेक्सटाइल, आईटी, फार्मा और ऑटो जैसे सेगमेंट में ब्रिटेन एक्सपोर्ट कंपनियों के पास कारोबार बढ़ाने की जबरदस्त संभावना है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 10:59 PM
India-UK FTA Deal Impact: 8 सेक्टर की 39 कंपनियों को हो सकता है फायदा, शेयरों पर रखें नजर
एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के बीच FTA टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, ऑटो और सर्विस सेक्टर की उन कंपनियों के लिए खास मौके लाएगा, जिनकी ब्रिटेन में दमदार मौजूदगी है।

India-UK FTA Deal Impact: भारत और ब्रिटेन के बीच करीब तीन साल में 14 राउंड की गहन बातचीत के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति बन गई है। यह अब तक का भारत का सबसे समग्र और आधुनिक व्यापार समझौता माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस डील से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार $120 बिलियन के स्तर तक पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह समझौता टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, ऑटो और सर्विस सेक्टर की उन कंपनियों के लिए खास मौके लाएगा, जिनकी ब्रिटेन में दमदार मौजूदगी है।

1. IT और प्रोफेशनल सर्विसेज

Indian professionals की mobility और visa access बढ़ने से IT सेक्टर को लाभ होगा:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें