India-UK FTA Deal Impact: भारत और ब्रिटेन के बीच करीब तीन साल में 14 राउंड की गहन बातचीत के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति बन गई है। यह अब तक का भारत का सबसे समग्र और आधुनिक व्यापार समझौता माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस डील से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार $120 बिलियन के स्तर तक पहुंच सकता है।