निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इस खरीदारी के चलते आज शेयर करीब 2 फीसदी उछल गए। खरीदारी का यह तेज रुझान बैंक के एक ऐलान के चलते हैं। बैंक ने आज ऐलान किया है कि इसका 24.76 करोड़ रुपये का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) फ्रॉड है और इसकी जानकारी केंद्रीय बैंक RBI को भेज दी गई है। इसमें से 16.20 करोड़ रुपये का एनपीए समसरापू पोलाराजू, समसरापू नरसिम्हा राजू और माहेश्वरी कंस्ट्रक्शन्स एंड इंजीनियरिंग वर्क्स का है जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे और फंड डाइवर्ट किया।