Get App

इस खुलासे पर बढ़ी Indian Bank में खरीदारी, एक कारोबारी सौदे ने भी बनाया माहौल, 3% उछल गए शेयर

Indian Bank Share Price: एनपीए से जुड़े एक खुलासे और एक कारोबारी सौदे ने आज निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों को लेकर माहौल बना दिया। दमदार खरीदारी पर यह उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में 3 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए कंपनी ने एनपीए से जुड़ा क्या ऐलान किया है और किस कारोबारी सौदे ने शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 4:53 PM
इस खुलासे पर बढ़ी Indian Bank में खरीदारी, एक कारोबारी सौदे ने भी बनाया माहौल, 3% उछल गए शेयर
Indian Bank के शेयर पिछले साल 14 अक्टूबर 2022 को एक साल के निचले स्तर 191.10 रुपये पर थे। इसके बाद 11 महीने में यह 133 फीसदी से अधिक उछलकर 27 सितंबर 2023 को 446.15 रुपये पर पहुंच गया।

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इस खरीदारी के चलते आज शेयर करीब 2 फीसदी उछल गए। खरीदारी का यह तेज रुझान बैंक के एक ऐलान के चलते हैं। बैंक ने आज ऐलान किया है कि इसका 24.76 करोड़ रुपये का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) फ्रॉड है और इसकी जानकारी केंद्रीय बैंक RBI को भेज दी गई है। इसमें से 16.20 करोड़ रुपये का एनपीए समसरापू पोलाराजू, समसरापू नरसिम्हा राजू और माहेश्वरी कंस्ट्रक्शन्स एंड इंजीनियरिंग वर्क्स का है जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे और फंड डाइवर्ट किया।

इसके अलावा एसवी एक्सपोर्ट्स के फंड डाइवर्जन से 8.56 करोड़ रुपये का एनपीए बन गया। इन फ्रॉड के ऐलान के चलते इंडियन बैंक के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.38 फीसदी उछलकर 431.65 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ 430.25 रुपये (Indian Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

Delta Corp एक साल के निचले स्तर पर, इस कारण शेयर आए लोअर सर्किट पर

एक कारोबारी सौदे ने भी बनाया पॉजिटिव माहौल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें