Get App

Market outlook : भारतीय बाजार निवेश के लिए अभी भी अच्छा, डिफेंस और टेलीकॉम शेयरों में होगी जोरदार कमाई 

Market outlook : ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा का मानना ​​है कि बाजार थोड़ा ज्यादा महंगा लग रहा है क्योंकि लगातार तेजी के बाद इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। दिवम शर्मा ग्रीन पोर्टफोलियो के संस्थापक और फंड मैनेजर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 1:38 PM
Market outlook : भारतीय बाजार निवेश के लिए अभी भी अच्छा, डिफेंस और टेलीकॉम शेयरों में होगी जोरदार कमाई 
दिवम ने कहा भारतीय आईटी कंपनियां अभी भी पश्चिमी देशों पर बहुत ज्यादा निर्भर है और इसे आउटसोर्सिंग हब के रूप में देखा जाता है। 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेड द्वारा दरों में कटौती इंडस्ट्री के लिए ट्रिगर पॉइंट के रूप में काम कर सकती है

Stock market : ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवाम शर्मा का कहना है कि इस समय बाजार का वैल्यूएशन थोड़ा महंगा दिख रहा है। लगातार बनी तेजी के बाद इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। लेकिन उनका यह भी मानना ​​है कि मजबूत अर्निंग ग्रोथ, ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार की संभावनाओं से भरा माहौल भारतीय शेयर बाजार को अभी भी आकर्षक बनाता है। लेकिन पश्चिमी देशों में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता के कारण एफआईआई सतर्क हैं।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर में हाल में हुए सुधार ने इसे काफी आकर्षक सेक्टर बना दिया है। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर उनकी पसंद की सूची में टॉप पर बना हुआ है।

जमाने की इंटरनेट आधारित कंपनियां और डिजिटलीकरण की थीम पसंद

इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 15 सालों से अधिक का अनुभव रखने वाले दिवम का कहना है कि उन्हें नए जमाने की इंटरनेट आधारित कंपनियां और डिजिटलीकरण की थीम पसंद है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अभी भी इन कंपनियों का वैल्यूएशन महंगा होने के कारण वो इनमें निवेश करने से बचते हैं। ये कंपनिया ग्रीन पोर्टफोलियो मौलिक दर्शन में फिट नहीं बैठती हैं। ये फंड स्मॉल और मिड-कैप शेयरों में निवेश करता है जिनमें कल के लार्ज कैप बनने की क्षमता होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें