भले ही इजरायल-ईरान संघर्ष जैसे भू-राजनीतिक तनाव और भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की टाइमिंग एक है, लेकिन डिफेंस सेक्टर में रैली, शॉर्ट टर्म वाले वॉर सेंटिमेंट से ज्यादा लॉन्ग टर्म वाली संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों से प्रेरित है। एनालिस्ट्स ने चेतावनी दी है कि भले ही हाल ही में डिफेंस स्टॉक्स में तेजी आई है लेकिन यह कोई ब्रॉड बेस्ड मूव नहीं है। निवेशकों को हाई वैल्यूएशन को लेकर बरकरार चिंताओं के बीच फंडामेंटल्स पर फोकस करना चाहिए।