Get App

डिफेंस स्टॉक्स में रैली इजरायल-ईरान वॉर का नतीजा या कुछ और है वजह? क्या मानते हैं एक्सपर्ट और क्या करें निवेशक

17 जून को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में लिस्टेड शेयरों में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख है। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में, कई प्रमुख रक्षा कंपनियों ने मजबूत गेन दर्ज किया। लोग पूरे डिफेंस सेक्टर में हलचल की बात कर रहे हैं लेकिन हकीकत में यह सिलेक्टिव है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 3:13 PM
डिफेंस स्टॉक्स में रैली इजरायल-ईरान वॉर का नतीजा या कुछ और है वजह? क्या मानते हैं एक्सपर्ट और क्या करें निवेशक
डिफेंस स्टॉक्स की हाई वैल्यूएशन एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है।

भले ही इजरायल-ईरान संघर्ष जैसे भू-राजनीतिक तनाव और भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की टाइमिंग एक है, लेकिन डिफेंस सेक्टर में रैली, शॉर्ट टर्म वाले वॉर सेंटिमेंट से ज्यादा लॉन्ग टर्म वाली संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों से प्रेरित है। एनालिस्ट्स ने चेतावनी दी है कि भले ही हाल ही में डिफेंस स्टॉक्स में तेजी आई है लेकिन यह कोई ब्रॉड बेस्ड मूव नहीं है। निवेशकों को हाई वैल्यूएशन को लेकर बरकरार चिंताओं के बीच फंडामेंटल्स पर फोकस करना चाहिए।

17 जून को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में लिस्टेड शेयरों में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग, पारस डिफेंस, BEML Limited, डेटा पैटर्न्स समेत कुछ शेयरों में तेजी है। वहीं दूसरी ओर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जेन टेक्नोलोजिज, एचएएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड समेत कुछ शेयर लाल निशान में हैं।

पिछले 4 कारोबारी सत्रों में, कई प्रमुख रक्षा कंपनियों ने मजबूत गेन दर्ज किया। 13 जून से सबसे अधिक हासिल करने वालों में यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (5.39 प्रतिशत), डायनामैटिक टेक्नोलोजिज (6.15 प्रतिशत), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (2.25 प्रतिशत) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (2.44 प्रतिशत) शामिल हैं। हालांकि, सभी डिफेंस स्टॉक्स के साथ ऐसा नहीं है। एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड, साइएंट डीएलएम लिमिटेड, डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड, मिश्र धातु निगम लिमिटेड, एमटीएआर टेक्नोलोजिज लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और जेन टेक्नोलोजिज लिमिटेड में मामूली गिरावट या केवल मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया।

सिलेक्टिव है डिफेंस सेक्टर की तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें