Get App

Indifra Limited IPO listing: 11% के प्रीमियम पर लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयर ढहा, लगा लोअर सर्किट

Indifra Limited IPO: इंडिफ्रा एक इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी है। यह 2009 में इनकॉरपोरेट हुई। इंडिफ्रा को पहले स्टारलीड्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसके क्लाइंट्स में वी गार्ड, अदाणी गैस, जीएसएम जैसे नाम शामिल हैं। 30 जून 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 64.28 लाख रुपये और मुनाफा 3.54 लाख रुपये था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 11:51 AM
Indifra Limited IPO listing: 11% के प्रीमियम पर लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयर ढहा, लगा लोअर सर्किट
के प्रमोटर अभिषेक संदीपकुमार अग्रवाल और संदीपकुमार विश्वनाथ अग्रवाल HUF हैं।

Indifra Limited IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी इंडिफ्रा लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट हो गए। शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 72 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यह कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर 5 प्रतिशत टूटकर 68.40 रुपये पर आ गया और लोअर सर्किट लग गया। इंडिफ्रा का 14.04 करोड़ रुपये का IPO 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को क्लोज हुआ। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स था।

इंडिफ्रा लिमिटेड 2009 में इनकॉरपोरेट हुई। गुजरात के आणंद स्थित यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्टिंग, गैस पाइपलाइन लेयिंग और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इंडिफ्रा को पहले स्टारलीड्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसके क्लाइंट्स में वी गार्ड, अदाणी गैस, जीएसएम जैसे नाम शामिल हैं।

कितना सब्सक्राइब हुआ था इंडिफ्रा लिमिटेड IPO

Indifra Limited का IPO 7.21 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 12.07 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पब्लिक इश्यू में 21.6 लाख नए शेयर जारी किए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें