Indifra Limited IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी इंडिफ्रा लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट हो गए। शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 72 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यह कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर 5 प्रतिशत टूटकर 68.40 रुपये पर आ गया और लोअर सर्किट लग गया। इंडिफ्रा का 14.04 करोड़ रुपये का IPO 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को क्लोज हुआ। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स था।