Indiqube Spaces IPO Listings: इंडिक्यूब स्पेसेज के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। वर्कप्लेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर बुधवार 30 जुलाई को एक्सचेंजों पर अपने IPO प्राइस से करीब 9% तक के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 216 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 21 रुपये या 8.86% कम है। वहीं BSE पर इसके शेयर 218.70 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से करीब 7.7 फीसदी कम है।
