Indus Towers Stock Price: टेलिकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों में 5 दिसंबर को लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2,802 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। 8 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी का लेनदेन 354 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस ट्रांजेक्शन में ब्रिटेन की वोडाफोन पीएलसी के सेलर होने का अनुमान है। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने बुधवार, 4 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह इंडस टावर्स में अपनी बाकी 3% इक्विटी हिस्सेदारी भी बेचेगी।
