Get App

Indus Towers में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹2802 करोड़ के शेयर, कीमत 1% उछली

Indus Towers Share Price: इस साल जून में वोडाफोन पीएलसी ने इंडस टावर्स में ₹15,300 करोड़ की हिस्सेदारी बेची, जिससे इसकी हिस्सेदारी घटकर 3% रह गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में इंडस टॉवर्स का रेवेन्यू 7,465.30 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 2,222.40 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:12 PM
Indus Towers में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹2802 करोड़ के शेयर, कीमत 1% उछली
Indus Towers में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Indus Towers Stock Price: टेलिकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों में 5 दिसंबर को लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2,802 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। 8 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी का लेनदेन 354 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस ट्रांजेक्शन में ब्रिटेन की वोडाफोन पीएलसी के सेलर होने का अनुमान है। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने बुधवार, 4 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह इंडस टावर्स में अपनी बाकी 3% इक्विटी हिस्सेदारी भी बेचेगी।

इससे हासिल आय का इस्तेमाल वोडाफोन ग्रुप पीएलसी मुख्य रूप से अपने इंडियन एसेट्स के एवज में लिए गए 10.1 करोड़ डॉलर के सिक्योर्ड बकाया उधारों को चुकाने के लिए करेगी। इस कदम से वोडाफोन की इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी के डिसइनवेस्टमेंट का प्लान भी पूरा हो जाएगा, जिसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना था।

2 सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ Indus Towers

इंडस टॉवर्स का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 375 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत उछला और 376 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 363.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 95800 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 95 प्रतिशत की तेजी देखी है। केवल 2 सप्ताह में शेयर 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें