Get App

Indus Towers के शेयरों में 6% की तेजी, 2 ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' की सलाह, इस साल 102% चढ़ा भाव

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 23 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 6% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयरों के लिए 500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि निवेशक शेयर में आई हालिया कमजोरी को खरीदारी के मौके के रूप में देख सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 10:57 AM
Indus Towers के शेयरों में 6% की तेजी, 2 ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' की सलाह, इस साल 102% चढ़ा भाव
Indus Towers Shares: BofA सिक्योरिटीज ने भी इंडस टावर्स के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 23 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 6% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयरों के लिए 500 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। Citi के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की ओर से AGR याचिका खारिज किए जाने से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कैश फ्लो पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन निकट भविष्य में स्टॉक के सेंटिमेंट पर असर जरूर पड़ सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि निवेशक इस कमजोरी को खरीदारी के मौके के रूप में देख सकते हैं, खासकर तब जब इंडस टावर्स का डिविडेंड यील्ड 6-7% के करीब है। हालांकि इसके साथ निवेशकों को कुछ अहम फैक्टर्स पर नजर रखना चाहिए। इसमें वोडाफोन आइडिया की फंड जुटने की प्रक्रिया, कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिंचर योजनाओं पर तरक्की और दूसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया की ओर से चुकाई जाने वाली पुरानी बकाया राशि आदि शामिल हैं।

BofA Securities ने भी ‘Buy’ रेटिंग दी

BofA सिक्योरिटीज ने भी इंडस टावर्स के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है, लेकिन इसने टारगेट प्राइस 490 रुपये से घटाकर 450 रुपये प्रति शेयर कर दिया। BofA के अनुसार, AGR याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कंपनी पर अप्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकता है, लेकिन इससे उसके टेनेंसी ग्रोथ पर कोई असर नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने कंपनी के वैल्यूएशन में संभावित गिरावट की संभावना जताई है और कहा है कि निकट भविष्य में किसी बड़ी भुगतान या विशेष डिविडेंड की उम्मीद नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें