Get App

RBI के निर्देश पर IndusInd Bank को सीईओ की तलाश का दायरा बढ़ाना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह पूरा मामला

IndusInd Bank: नए सीईओ की तलाश की इंडसइंड बैंक के बोर्ड की कोशिश अब तक बेनतीजा रही है। बैंक के बोर्ड ने जून के मध्य में आरबीआई के पास कुछ उम्मीदवारों के नाम भेजे थे। लेकिन, ऐसा लगता है कि उनमें से किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 5:10 PM
RBI के निर्देश पर IndusInd Bank को सीईओ की तलाश का दायरा बढ़ाना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह पूरा मामला
इंडसइंड बैंक को 30 सितंबर तक नए सीईओ की तलाश का काम पूरा कर लेना होगा।

इंडसइंड बैंक को सीईओ की तलाश में कुछ वक्त लग सकता है। नई सीईओ की तलाश के लिए अब तक हुई कोशिश बेनतीजा रही है। ऐसा लगता है कि आरबीआई ने बैंक को तलाश का दायरा बढ़ाने को कहा है। इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा है कि यह पता नहीं है कि इंडसइंड बैंक ने सीईओ की पोजीशन के लिए आरबीआई के पास जो नाम भेजे थे, उनका क्या हुआ। इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने कुछ नाम जून के मध्य में भेजे थे।

RBI की दिलचस्पी कुछ और नामों पर विचार करने में हो सकती है

उन्होंने कहा, "रेगुलटेर को यह भी लग सकता है कि अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ और नामों पर विचार किया जाना चाहिए। फिलहाल यह मामला आगे की प्रक्रिया के लिए बोर्ड के पास भेज दिया गया है।" सूत्रों ने कहा कि यह भी हो सकता है कि IndusInd Bank ने जो नाम तय किए थे, उनमें से कुछ ने नई जिम्मेदारी संभालने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई हो। अभी इंडसइंड बैंक के सीईओ की जिम्मेदारी संभालना किसी उम्मीदवार के लिए थोड़ मुश्किल होगा।

सरकारी बैंकों से भी उम्मीदवार को सेलेक्ट करने का विकल्प 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें