इंडसइंड बैंक को सीईओ की तलाश में कुछ वक्त लग सकता है। नई सीईओ की तलाश के लिए अब तक हुई कोशिश बेनतीजा रही है। ऐसा लगता है कि आरबीआई ने बैंक को तलाश का दायरा बढ़ाने को कहा है। इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा है कि यह पता नहीं है कि इंडसइंड बैंक ने सीईओ की पोजीशन के लिए आरबीआई के पास जो नाम भेजे थे, उनका क्या हुआ। इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने कुछ नाम जून के मध्य में भेजे थे।