Get App

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक उछलकर 841.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। नोमुरा ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि उसके टारगेट प्राइस को भी 50% बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 9:56 AM
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक उछलकर 841.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। नोमुरा ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि उसके टारगेट प्राइस को भी 50% बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 700 रुपये तय किया गया था।

नोमुरा ने 18 जून को जारी एक रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दी। ब्रोकरेज के नए टारगेट प्राइस के मुताबिक, मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस ₹810.30 के मुकाबले स्टॉक में लगभग 30% की तेजी की संभावना दिख रही है।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बैंक की रेटिंग बढ़ाने के पीछे कई कारणों को गिनाया है। इनमें कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता, नए लीडरशिप की तलाश और FY26 को एक 'क्लीन स्लेट' के साथ शुरुआत करने का स्पष्ट इरादा शामिल हैं।

इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया टिप्पणियों में बैंक की रिकवरी कोशिशों को सराहा गया है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। साथ ही, प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए RBI से संभावित मंजूरी मिलने की उम्मीद से भी सेंटीमेंट को बल मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें