Get App

Infosys का डिविडेंड पेआउट FY23 में सिर्फ 9.7% बढ़ा, बीते तीन साल में सबसे कम

Infosys ने 13 अप्रैल को अपने रिजल्ट्स के ऐलान किए। उसने प्रति शेयर 17.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। इससे फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान उसका टोटल डिविडेंड बढ़कर 34 रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 10:51 AM
Infosys का डिविडेंड पेआउट FY23 में सिर्फ 9.7% बढ़ा, बीते तीन साल में सबसे कम
FY23 में इंफोसिस का टोटल डिविडेंड पेआउट 14,200 करोड़ रुपये रहा।

Infosys की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुकाबले कमजोर रहे हैं। FY24 के लिए कंपनी का आउटलुक भी निराश करने वाला है। इसके बावजूद कंपनी अपनी कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी में किसी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। ब्लूमबर्ग के डेटा से पता चलता है कि कंपनी के डिविडेंड पेआउट की ग्रोथ पिछले तीन साल में सबसे कम है। FY23 यह ग्रोथ 9.7 फीसदी रही। प्रति शेयर 17.50 रुपये के साथ FY19 और FY20 के दौरान इंफोसिस का डिविडेंड प्रति शेयर एक जैसा रहा। FY21 में यह 27 रुपये रहा। FY22 में यह 31 रुपये रहा।

प्रति शेयर 17.50 रुपये फाइनल डिविडेंड 

Infosys ने 13 अप्रैल को प्रति शेयर 17.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। इससे फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान उसका टोटल डिविडेंड बढ़कर 34 रुपये हो गया। यह FY22 के मुकाबले 9.7 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति शेयर 16.50 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी के CFO निलांजन रॉय ने कहा, "शानदार कलेक्शंस की वजह से चौथी तिमाही में फ्री कैश जेनरेशन मजबूत रहा। हमने अपनी कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी पर अमल करते हुए शेयर बायबैक को सफलतापूर्वक पूरा किया। हमने FY23 में हमने 17.50 रुपये फाइनल डिविडेंड का प्रस्ताव दिया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें