सेंसेक्स फिलहाल 444 अंक और निफ्टी करीब 131 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में विप्रो, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एमएंडएम के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि एनटीपीसी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। आज निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल, डिवीज लैब, डीआरएल के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। एफएंडओ की बात करें तो एचसीएल टेक, कोफोर्ज, डॉ रेड्डीज, आरती इंडस्ट्रीज, जायडस लाइफ, एमआरएफ के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-