Get App

Infosys Share Price: प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल, फिर क्यों 4% टूटा इंफोसिस?

Infosys Share Price: नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन आज दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर भरभरा कर गिर गए। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। कारोबार आगे बढ़ने पर इसमें थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी कमजोर है। इसके शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे के बावजूद है। जानिए इसकी वजह क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:18 PM
Infosys Share Price: प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल, फिर क्यों 4% टूटा इंफोसिस?
Infosys ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ग्रोथ अनुमान में कटौती की है जिसने आज शेयरों पर दबाव बनाया।

Infosys Share Price: नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन आज दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर भरभरा कर गिर गए। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। कारोबार आगे बढ़ने पर इसमें थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी कमजोर है। इसके शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे के बावजूद है। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 फीसदी और कंसालिडेटेड रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़ गया। शेयरों की बात करें तो बीएसई पर यह 2.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 1431.80 रुपये पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में यह 4.26 फीसदी फिसलकर 1402.10 रुपये तक आ गया था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टेड अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) भी 12 अक्टूबर को 6.5 फीसदी टूटकर 16.46 डॉलर पर बंद हुई।

Infosys में गिरावट क्यों है?

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ग्रोथ अनुमान में कटौती की है जिसने आज शेयरों पर दबाव बनाया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान के ऊपरी लेवल को घटा दिया और उसके अनुमान के मुताबिक इस वित्त वर्ष में रेवेन्यू ग्रोथ 1 से 2.5 फीसदी रह सकती है। निवेशकों के लिए यह झटका इसलिए रहा क्योंकि इंफोसिस ने पिछली तिमाही में इसे 4-7 फीसदी से घटाकर 1-3.5 फीसदी किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें