Inox Wind Shares: पिछले साल की सितंबर तिमाही से उबरते हुए इस साल की सितंबर तिमाही में आईनॉक्स विंड ने शानदार मुनाफा हासिल किया तो इसके शेयरों की पूछ बढ़ गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में यह करीब 7 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। हालांकि अब भी यह भी मजबूत स्थिति में है और BSE पर यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 213.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.90 फीसदी उछलकर 217.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
