Stock Market News: पिछले वित्त वर्ष 2023 में स्टॉक ब्रोकर्स और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स (DPs) के जांच की जरूरत कम पड़ी। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 2022-23 में ब्रोकर्स की 87 जांच की जो सालाना आधार पर 5.4 फीसदी कम रही। वहीं डीपी की जांच के मामले में यह गिरावट और तेज रही। सेबी ने पिछले वित्त वर्ष डीपी की 45 फीसदी कम 28 ही जांच की। सेबी ने स्टॉक ब्रोकरों और डीपी की जांच ग्रुप लेवल पर की यानी कि इक्विटी सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट वाली एंटिटीज के एक्टिविटीज की एक साथ जांच की गई।