Get App

Market View: बाजार में मुनाफावसूली करने के बजाय चुनिंदा शेयरों में करें खरीदारी, 1 साल में दिख सकता है डबल डिजिट ग्रोथ

नवीन कुलकर्णी का कहना है कि बाजार में एक रिलीफ रैली देखने को मिली है। बाजार में मुनाफावसूली करने के बजाय चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। बाजार में कई ऐसे शेयर है जिनमें 1 सालों में डबल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 8:59 AM
Market View: बाजार में मुनाफावसूली करने के बजाय चुनिंदा शेयरों में करें खरीदारी, 1 साल में दिख सकता है डबल डिजिट ग्रोथ
टू-व्हीलर स्पेस में निवेश के काफी अच्छे मौके मिलेंगे। टीवीएस मोटर्स डबल डिजिट ग्रोथ दिखा सकता है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि बाजार में एक रिलीफ रैली देखने को मिली है। बाजार में मुनाफावसूली करने के बजाय चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। बाजार में कई ऐसे कई शेयर है जहां पर लेवल्स अभी भी रीजनेबल है और जिनमें 1 सालों में डबल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि मई में इस सेक्टर में आई तेजी फंडामेटल कारणों से आई है। डिफेंस का यूटिलाइजेशन बढ़ेगा और आगे जाकर "रिक्वायरमेंट"भी रहेगी। हालांकि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े महंगे जरुर है, लेकिन स्पेस अच्छा होने के चलते वैल्यूएशन भी सस्टेन कर सकते है।

 ब्रोकिंग कंपनियों में बनी रह सकती है चुनौतियां 

कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में आई रैली पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैपिटल मार्केट में तीन सेगमेंट ब्रोकर्स, एक्सचेंजर्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। इन सेगमेंट में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में अर्निंग सस्टेनेबल (टिकाऊ)ज्यादा है। जबकि ब्रोकिंग कंपनियों में नतीजे तिमाही दर तिमाही आधार पर बदलते है और वह काफी फैक्टर्स पर निर्भर करते है, जिसके चलते ब्रोकिंग कंपनियों में चुनौतियां बनी रह सकती है। हालांकि पिछले हफ्ते से ब्रोकिंग कारोबार में जोरदार तेजी आई है। लेकिन जिन निवेशकों को ज्यादा "सस्टेनेबिलिटी"के साथ बाजार में प्ले करना हो वह एसेट मैनेजमेंट कंपनियों पर दांव लगा सकते है।

टू-व्हीलर स्पेस बेहतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें