बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि बाजार में एक रिलीफ रैली देखने को मिली है। बाजार में मुनाफावसूली करने के बजाय चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। बाजार में कई ऐसे कई शेयर है जहां पर लेवल्स अभी भी रीजनेबल है और जिनमें 1 सालों में डबल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि मई में इस सेक्टर में आई तेजी फंडामेटल कारणों से आई है। डिफेंस का यूटिलाइजेशन बढ़ेगा और आगे जाकर "रिक्वायरमेंट"भी रहेगी। हालांकि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े महंगे जरुर है, लेकिन स्पेस अच्छा होने के चलते वैल्यूएशन भी सस्टेन कर सकते है।
