International Gemmological Institute IPO Listing: डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 35 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 417 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 504.85 रुपये और NSE पर 510.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 21 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (International Gemmological Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।
