Inventurus Knowledge Solutions Listing: हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों की आज 19 दिसंबर को BSE और NSE पर अच्छी शुरुआत हुई। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 1329 रुपये से 39.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1900 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी में रेखा झुनझुनवाला का भी पैसा लगा हुआ है। IPO 12 दिसंबर को खुला था और 16 दिसंबर को बंद हुआ। IPO 52.68 गुना भरा था। लेकिन अब आगे इनवेस्टर्स की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए?
