Market trend : बाजार में इन दिनों कोई भी तेजी टिक नहीं पा रही है। थोड़ी भी तेजी मुनाफावसूली में बदल जाती है। खासकर मिडकैप-स्मॉल कैप शेयरों का बुरा हाल है। ऐसे में निवेशक क्या करें,इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि 2025 की पहली छमाही खराब रहने वाली है। अब ये सब लोग कहने लगे हैं। कोविड के बाद आए निवेशकों और मनी मैनेजरों ने बाजार में गिरावट देखी नहीं। बाजार में बॉटम बन गया है ये कहना मुश्किल है। बाजार में गिरावट तो हुई है लेकिन इसे अभी खून की होली नहीं कहा जा सकता। बाजार में खून की होली खेले जाने बाद ही बॉटम बनता है। जब बाजार में चौतरफ घबराहट फैलती है तब बॉटम बनता है।
