Get App

IPO मार्केट ने 2021 में बनाए रिकॉर्ड मल्टीबैगर, जानिए क्या हो सकता है 2022 की झोली में

2021 के मल्टीबैगर आईपी स्टॉक की सूची में हेल्थकेयर फर्म Nureca Ltd और Paras Defence & Space Technologies Ltd टॉप 2 स्टॉक्स में शामिल हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 6:07 PM
IPO मार्केट ने 2021 में बनाए रिकॉर्ड मल्टीबैगर, जानिए क्या हो सकता है 2022 की झोली में
Piper Serica के अभय अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से कहा कि पूरी दुनिया में आईपीओ के जरिए 2021 में कुल 45 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।

2021 प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार साल रहा है। इसने एनुअल फंड रेजिंग, सब्सक्रिप्शन आंकडों, अब तक की सबसे ज्यादा लिस्टिंग, लिस्टिंग गेन और मल्टीबैगरों की संख्या के नजरिए से तमाम इतिहास रचे। इस साल 15 आईपीओ स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए है। वहीं 15 कंपनियां ऐसी रही है जिन्होंने निवेशकों को निराश किया है और उनमें डबल डिजिट करेक्शन देखने को मिला है।

आईपीओ बाजार के ओवरऑल एडवांस डिक्लाइन रेश्यों पर नजर डालें तो गिरने वालों की संख्या की तुलना में बढ़ने वाले आईपीओ स्टॉक की संख्या ज्यादा रही है। इस साल आए करीब 70 फीसदी आईपीओ स्टॉक आज हरे निशान में बंद हुए हैं। वास्तव में सेकेंडरी मार्केट की तेजी ने प्राइमरी मार्केट में भी जोश भर दिया। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं हुआ बल्कि पूरी दुनिया का यही हाल था।

Piper Serica के अभय अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से कहा कि पूरी दुनिया में आईपीओ के जरिए 2021 में कुल 45 अरब डॉलर जुटाए गए हैं। ब्याज दरों की निम्न दर, आसानी से उपलब्ध पूंजी, कोविड-19 के मामले में आ रहा सुधार , कोरोना टीकाकरण की बढ़ती गति, दुनिया भर के तमाम सरकारों और केंद्रीय बैंकों द्वारा इकोनॉमी को राहत देने के लिए उठाए गए कदम और रिटेल निवेशकों की बढती हिस्सेदारी ने मार्केट सेंटिमेंट को सपोर्ट दिया।

2021 के मल्टीबैगर आईपी स्टॉक की सूची में हेल्थकेयर फर्म Nureca Ltd और Paras Defence & Space Technologies Ltd टॉप 2 स्टॉक्स में शामिल हैं। इन स्टॉक्स में इनके इश्यू प्राइस से अब तक 300 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसके बाद अगले 2 स्टॉक हैं MTAR Technologies और Laxmi Organic Industries। इनमें इश्यू प्राइस से अब तक 297 और 230 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें