2021 प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार साल रहा है। इसने एनुअल फंड रेजिंग, सब्सक्रिप्शन आंकडों, अब तक की सबसे ज्यादा लिस्टिंग, लिस्टिंग गेन और मल्टीबैगरों की संख्या के नजरिए से तमाम इतिहास रचे। इस साल 15 आईपीओ स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए है। वहीं 15 कंपनियां ऐसी रही है जिन्होंने निवेशकों को निराश किया है और उनमें डबल डिजिट करेक्शन देखने को मिला है।