IPO News : कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक और हेड ECM कौशल शाह को उम्मीद है कि 2024 प्राइमरी मार्केट के लिए पिछले वर्ष की तुलना में और भी ज्यादा व्यस्त रहेगा। 2023 में करीब 54 आईपीओ लॉन्च किए गए थे। वहीं, अब तक 55 से ज्यादा डीआरएचपी दाखिल किए गए हैं और रेग्यूलेटरी मंजूरियों के विभिन्न चरणों में हैं। निवेश बैंकिंग का 20 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले शाह का कहना है कि राजनीतिक स्थिरता और ब्याज दर में नरमी की उम्मीद के बीच भारत के फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं। ऐसे में 2024 में तमाम अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियां आईपीओ मार्केट का दरवाजा खटखटाती दिखेंगी।