अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही बचे हैं। पिछले कुछ दिनों से सीएनबीसी-आवाज़ पर कुछ ऐसे शेयरों की चर्चा हो रही है जिनका श्रीराम या अयोध्या से गहरा जुड़ाव है। आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा आज फिर लाए हैं एक ऐसा ही शेयर। आज का शेयर है IRCTC। आस्था के इस सफर में IRCTC ने भई रफ्तार पकड़ ली है। आस्था का सफर में IRCTC को फायदा होने की उम्मीद है। अयोध्या के लिए देशभर में आस्था ट्रेनें चलेंगी। इस सफर के लिए 1000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं।