IRCTC के शेयरों में आज 21 दिसंबर को 6 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 5.32 फीसदी बढ़कर 858.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते कंपनी ने देश भर में नॉन-रेलवे कैटरिंग बिजनेस में बड़े पैमाने पर विस्तार करने के प्लान की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 14 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 68,712 करोड़ रुपये हो गया है।