इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में आज 9 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 3.31% की टूटकर 215.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले देखने को मिली है। IREDA आज दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 58,028 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 101.20 रुपये है।
