Get App

IREDA Share: तिमाही नतीजों से पहले शेयरों में बिकवाली, 3 फीसदी लुढ़के शेयर

इससे पहले 1 जनवरी को IREDA ने घोषणा की थी कि उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लोन डिसबर्समेंट में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार तिमाही के दौरान लोन डिसबर्समेंट में सालाना 41 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,236 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:55 PM
IREDA Share: तिमाही नतीजों से पहले शेयरों में बिकवाली, 3 फीसदी लुढ़के शेयर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में आज 9 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में आज 9 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 3.31% की टूटकर 215.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले देखने को मिली है। IREDA आज दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 58,028 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 101.20 रुपये है।

IREDA के लोन डिसबर्समेंट में अच्छी ग्रोथ

इससे पहले 1 जनवरी को IREDA ने घोषणा की थी कि उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लोन डिसबर्समेंट में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार तिमाही के दौरान लोन डिसबर्समेंट में सालाना 41 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,236 करोड़ रुपये हो गया।

IREDA के चेयरमैन और MD प्रदीप कुमार दास ने एक बयान में कहा, "इरेडा का शानदार प्रदर्शन भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमारे अटूट कमिटमेंट को दिखाता है। लोन मंजूरी में 129 फीसदी की वृद्धि हमारी क्षमताओं में स्टेकहोल्डर्स के बढ़ते भरोसे और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने में हमारी अहम भूमिका को रेखांकित करती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें