IREDA share price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर गुरुवार 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि सरकार से उसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके इस राशि को जुटाने की योजना बना रही है। इस QIP से सरकार की हिस्सेदारी भी कंपनी में कम हो जाएगी।
