IRFC Shares Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। हालांकि इससे पहले इस शेयर ने 2023 में और फिर 2024 की शुरुआत में अपने निवेशकों को बंपर मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। इस शेयर ने जुलाई में 229 रुपये का अपना ऑलटाइम हाई छुआ था, लेकिन उसके बाद से इसमें करीब 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। टेक्निकल एनालिस्ट मानस जायसवाल का मानना है कि फिलहाल IRFC के शेयरों को लेकर ट्रेडर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी रेलने कंपनी का शेयर इस समय चार्ट पर अपने अहम सपोर्ट लेवल पर काम कर रहा है।