लगभग 1400 करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करने वाली निवेश सलाहकार फर्म, आईथॉट फाइनेंशियल कंसल्टिंग के फाउंडर श्याम शेखर का कहना है कि अनरेग्युलेटेड एडवाइजर्स और ट्रेंड का पीछा करने वाली भीड़, मिड और स्मॉलकैप में उन्माद को बढ़ावा दे रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर दिख रही है। इस बार छोटे-मझोले शेयरों में आई खरीदारी कुछ अलग टाइप की है लेकिन ये कुल मिलाकर पॉजिटिव नहीं है। उन्होंने मनीकंट्रोल से एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में कहा, निवेशकों के बीच मौका चूकने का डर (fear of missing out (FOMO) बनाया जा रहा है। ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।