Get App

बाजार की भेंड़चाल स्मॉलकैप में लाएगी अभी और तेजी, लॉजिस्टिक कंपनियों के शेयरों में होगी कमाई : श्याम शेखर

श्याम शेखर का कहना है तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में कार्यक्षमता और कार्यकुशलता ही मुनाफे का स्रोत होती है। अगर आप कच्चे माल और प्रोडक्ट को तेज गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सक्षम हैं, तो इससे बहुत अधिक कार्यक्षमता और कार्यकुशलता पैदा होती है। इसके आपका समय बचता है, आपकी इन्वेंट्री कम होती है। यह सब मुनाफे में तब्दील हो जाता है। ऐसे देश में आगे लॉजिस्टिक कंपनियों की भूमिका काफी अहम होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 3:52 PM
बाजार की भेंड़चाल स्मॉलकैप में लाएगी अभी और तेजी, लॉजिस्टिक कंपनियों के शेयरों में होगी कमाई : श्याम शेखर
श्याम शेखर का कहना है कि इस समय भीड़ बाजार का ट्रेंड तय कर रही है। हम इसे रेग्यूलेट करने में सक्षम नहीं हैं, सिर्फ तमाशबीनबन कर रह गए हैं। बाजार इस समय एकदम असहाय स्थिति में दिख रहा है

लगभग 1400 करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करने वाली निवेश सलाहकार फर्म, आईथॉट फाइनेंशियल कंसल्टिंग के फाउंडर श्याम शेखर का कहना है कि अनरेग्युलेटेड एडवाइजर्स और ट्रेंड का पीछा करने वाली भीड़, मिड और स्मॉलकैप में उन्माद को बढ़ावा दे रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर दिख रही है। इस बार छोटे-मझोले शेयरों में आई खरीदारी कुछ अलग टाइप की है लेकिन ये कुल मिलाकर पॉजिटिव नहीं है। उन्होंने मनीकंट्रोल से एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में कहा, निवेशकों के बीच मौका चूकने का डर (fear of missing out (FOMO) बनाया जा रहा है। ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

लॉजिस्टिक कंपनियों में होगी कमाई

श्याम शेखर को इस समय लॉजिस्टिक कंपनियों, फाइनेंशियल कंपनियों और इंडस्ट्रियल कंज्यूमेबल बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था में आगे तेजी आने की उम्मीद है। किसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में सीमेंट, स्टील और इंजीनियरिंग सेक्टर की भारी मांग होती है। ऐसे में हमें इन सेक्टर से जुड़े अच्छे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

श्याम शेखर का कहना है तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में कार्यक्षमता और कार्यकुशलता ही मुनाफे का स्रोत होती है। अगर आप कच्चे माल और प्रोडक्ट को तेज गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सक्षम हैं, तो इससे बहुत अधिक कार्यक्षमता और कार्यकुशलता पैदा होती है। इसके आपका समय बचता है, आपकी इन्वेंट्री कम होती है। यह सब मुनाफे में तब्दील हो जाता है। ऐसे देश में आगे लॉजिस्टिक कंपनियों की भूमिका काफी अहम होगी। लॉजिस्टिक्स सेक्टर देश के आर्थिक परिवर्तन में एक बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में लॉजिस्टिक्स शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें