टेक कंपनियों में चल रही छंटनी की तलवार के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने एंप्लॉयीज को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कुछ एंप्लॉयीज को 5.11 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। ये शेयर 12 मई को दो योजनाओं के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को क्रेडिट किए गए। कंपनी ने रविवार 14 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। शेयरों के चाल की बात करें तो आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह 1.06 फीसदी मजबूत होकर 1258.75 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है।