Get App

छंटनी के दौर में Infosys का बड़ा कदम, एंप्लॉयीज को 5 लाख से ज्यादा शेयर मिले इनाम में

टेक कंपनियों में चल रही छंटनी की तलवार के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने एंप्लॉयीज को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कुछ एंप्लॉयीज को 5.11 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। ये शेयर 12 मई को दो योजनाओं के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को क्रेडिट किए गए। कंपनी ने रविवार 14 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 4:13 PM
छंटनी के दौर में Infosys का बड़ा कदम, एंप्लॉयीज को 5 लाख से ज्यादा शेयर मिले इनाम में
Infosys ने 12 मई को एलिजिबल एंप्लॉयीज को रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स के जरिए 5,11,862 इक्विटी शेयर अलॉट किया।

टेक कंपनियों में चल रही छंटनी की तलवार के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने एंप्लॉयीज को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कुछ एंप्लॉयीज को 5.11 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। ये शेयर 12 मई को दो योजनाओं के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को क्रेडिट किए गए। कंपनी ने रविवार 14 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। शेयरों के चाल की बात करें तो आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह 1.06 फीसदी मजबूत होकर 1258.75 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है।

इन दो योजनाओं के तहत एंप्लॉयीज को मिले शेयर

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक 12 मई को एलिजिबल एंप्लॉयीज को रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स के जरिए 5,11,862 इक्विटी शेयर अलॉट किया गया। इसमें से 1,04,335 इक्विटी शेयर 2015 की स्टॉक इनसेंटिव कंपेंसेशन प्लान के तहत अलॉट हुए हैं। वहीं बाकी 4,07,257 इक्विटी शेयर इंफोसिस एक्सपैंडेड स्टॉक ओनरशिप प्रोग्राम 2019 के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को जारी हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें