Get App

मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, 3% भागा ये IT स्टॉक, क्या है आपके पास?

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि कोफोर्ज का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। लेकिन स्टॉक में इसे बनाए रखने की क्षमता है। कंपनी के पास मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो कन्वर्जन क्षमता है। एलारा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि कोफोर्ज के लिए दिसंबर तिमाही नरम रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 5:43 PM
मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, 3% भागा ये IT स्टॉक, क्या है आपके पास?
Coforge Share price : दिसंबर तिमाही में कंपनी के कारोबार पर कार्य दिवसों में कमी और BFSI सेक्टर की मांग में कमी के कारण दबाव देखने को मिल सकता है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली द्वारा रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की संभावना को देखते हुए "ओवरवेट" कॉल के साथ कवरेज शुरू करने के बाद 11 जनवरी कारोबारी सत्र में कोफोर्ज (Coforge) 85 रुपए यानी 1.40 फीसदी बढ़कर 6238.10 रुपये के आसपास बंद हुआ है। इंट्राडे में ये शेयर आज  3 फीसदी तक भागा है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 7,200 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 13 फीसदी से ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि आईटी कंपनी की स्केलेबिलिटी खासियत इसके रेवेन्यू ग्रोथ प्रोफ़ाइल को दूसरी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनाए रखेगी।

3 महीने में 22 फीसदी से ज्यादा भागा कोफोर्ज का शेयर

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-26 की अवधि में कॉन्सटैंट करेंसी बेसिस पर कंपनी की सालाना ग्रोथ रेट 14.7 फीसदी पर रह सकती है। पिछले तीन महीनों में सेंसेक्स में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि इसी अवधि में कोफोर्ज में 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। 15 दिसंबर को कोफोर्ज का शेयर 6,528 रुपये प्रति शेयर के 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था।

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि कोफोर्ज का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। लेकिन स्टॉक में इसे बनाए रखने की क्षमता है। कंपनी के पास मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो कन्वर्जन क्षमता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें