ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली द्वारा रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की संभावना को देखते हुए "ओवरवेट" कॉल के साथ कवरेज शुरू करने के बाद 11 जनवरी कारोबारी सत्र में कोफोर्ज (Coforge) 85 रुपए यानी 1.40 फीसदी बढ़कर 6238.10 रुपये के आसपास बंद हुआ है। इंट्राडे में ये शेयर आज 3 फीसदी तक भागा है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 7,200 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 13 फीसदी से ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि आईटी कंपनी की स्केलेबिलिटी खासियत इसके रेवेन्यू ग्रोथ प्रोफ़ाइल को दूसरी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनाए रखेगी।