Get App

IT Stocks: इन छोटे-मझोले IT शेयरों पर आया फंड मैनेजर्स का दिल, क्या इनमें से कोई है आपके पास ?

IT Stocks: आधिकांश आईटी कंपनियों के पास काफी ज्यादा कैश है। इनकी बैलेंस सीट बहुत मजबूत है। इनमें से तमाम स्टॉक अब तक काफी ज्यादा गिर चुके हैं। ऐसे में इनके वैल्यूएश अच्छे दिख रहे हैं। कुछ चुनिंदा आईटी कंपनियों ने तमाम चुनौतियों के बावजूद काफी अच्छी मजबूती दिखाई है। इनका ग्रोथ आउटलुक भी अच्छा नजर आ रहा है। वैल्यूएशन के नजरिए से देखें तो यह सेक्टर अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के आसपास ट्रेड कर रहा है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 18, 2023 पर 7:36 PM
IT Stocks: इन छोटे-मझोले IT शेयरों पर आया फंड मैनेजर्स का दिल, क्या इनमें से कोई है आपके पास ?
IT Stocks: मास्टेक एक स्मॉलकैप आईटी कंपनी है। 3 एक्टिव स्कीमों ने इस स्टॉक को हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। यह स्टॉक कुल 5 एक्टिव स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल है

IT Stocks: पिछला एक साल आईटी सेक्टर के लिए अच्छा नहीं रहा है। 2023 में अब तक S&P BSE TECk (TRI) इंडेक्स 5 फीसदी टूटा है। जबकि इसी अवधि में S&P BSE SENSEX (TRI) इंडेक्स 3 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह ऐसे म्यूचुअल फंड्स स्कीमों में भी कमजोरी देखने को मिली है जिनका वेटेज आईटी शेयरों में ज्यादा है। टाटा म्यूचुअल फंड की मीता शेट्टी का कहना है कि आईटी सेक्टर पिछले साल से ही ओवर ऑल मार्केट की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। अमेरिकी बाजार में मंदी की चिंता और ब्याज दरों में तेज बढ़तोरी से आईटी शेयरों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कुछ अमेरिकी बैंकों का दिवाला निकलने से भी आईटी शेयरों पर दबाव बना है।

आईटी कंपनियों के ताजे तिमाही नतीजों और इनके मैनेजमेंट की कमेंट्री से भी इस सेक्टर को लेकर कोई अच्छी तस्वीर नहीं बनी है। पूरी दुनिया में अमेरिका आईटी सेवाओं का सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में यहां मंदी की आशंका नियर टर्म में आईटी सेक्टर पर अपना दबाव बनाए रहेगी। इसके अलावा बाजार की नजर नई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के एडॉप्शन पर भी बनी रहेगी। क्योंकि इससे आगे हमें रेवेन्यू में कुछ दबाव देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि आधिकांश आईटी कंपनियों के पास काफी ज्यादा कैश है। इनकी बैलेंस सीट बहुत मजबूत है। इनमें से तमाम स्टॉक अब तक काफी ज्यादा गिर चुके हैं। ऐसे में इनके वैल्यूएश अच्छे दिख रहे हैं। कुछ चुनिंदा आईटी कंपनियों ने तमाम चुनौतियों के बावजूद काफी अच्छी मजबूती दिखाई है। इनका ग्रोथ आउटलुक भी अच्छा नजर आ रहा है। वैल्यूएशन के नजरिए से देखें तो यह सेक्टर अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के आसपास ट्रेड कर रहा है। जो इस सेक्टर में निवेश के नए मौके देता है। ऐसे में हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे टॉप मिड और स्मॉल कैप आईटी स्टॉक की लिस्ट दे रहे हैं जिनको एक्टिव फंड मैनेजरों ने पिछले 3 महीनों के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। ये पोर्टफोलियो आंकड़े अप्रैल 2023 तक के हैं। (Source: ACEMF)

आइये इस सूची पर डालते हैं एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें