IT Stocks: पिछला एक साल आईटी सेक्टर के लिए अच्छा नहीं रहा है। 2023 में अब तक S&P BSE TECk (TRI) इंडेक्स 5 फीसदी टूटा है। जबकि इसी अवधि में S&P BSE SENSEX (TRI) इंडेक्स 3 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह ऐसे म्यूचुअल फंड्स स्कीमों में भी कमजोरी देखने को मिली है जिनका वेटेज आईटी शेयरों में ज्यादा है। टाटा म्यूचुअल फंड की मीता शेट्टी का कहना है कि आईटी सेक्टर पिछले साल से ही ओवर ऑल मार्केट की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। अमेरिकी बाजार में मंदी की चिंता और ब्याज दरों में तेज बढ़तोरी से आईटी शेयरों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कुछ अमेरिकी बैंकों का दिवाला निकलने से भी आईटी शेयरों पर दबाव बना है।