Get App

IT stocks : TCS के खराब नतीजों के चलते Nifty IT इंडेक्स 1% टूटा, इंफोसिस, विप्रो और LTIMindtree के शेयर गिरे

IT stocks : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजे आईटी कंपनियों, विशेष रूप से बड़ी आईटी कंपनियों के लिए संघर्ष का दौर जारी रहने का संकेत दे रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 10:20 AM
IT stocks : TCS के खराब नतीजों के चलते Nifty IT इंडेक्स 1% टूटा, इंफोसिस, विप्रो और LTIMindtree के शेयर गिरे
HSBC ने 3,665 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ TCS पर अपनी 'होल्ड' कॉल बनाए रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजों में रेवेन्यू में गिरावट दिखी है

IT stocks :  भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के खराब नतीजों के बाद, शुक्रवार, 11 जुलाई को निवेशकों द्वारा अपनी होल्डिंग्स बेचने की जल्दबाजी के कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबर में गिर गया। सुबह 9.30 बजे के आसपास निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 37,902.65 पर दिख रहा था। इस गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों का था। सबसे ज़्यादा गिरावट लार्ज-कैप आईटी सर्विसेज़ कंपनियों में देखने को मिली। जबकि मिड-कैप कंपनियों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से बेहतर दिख रही है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजे आईटी कंपनियों, खासकर लार्ज-कैप आईटी कंपनियों की मुश्किलों के जारी रहने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि,मिडकैप आईटी कंपनियों से अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। निवेशक कमाई की संभावना वाले फेयर वैल्यू वाले शेयरों पर फोकस कर सकते हैं।

TCS ने बताया है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये पर रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 12,040 करोड़ रुपये रहा थी। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से 4.4 फीसदी बढ़कर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। हालांकि,कंपनी ने बताया है कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें