आईटी शेयरों का इंडेक्स निफ्टी आईटी 8 अप्रैल को शुरुआती कारोबरी सत्र में तीन प्रतिशत उछल गया है। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते आईटी शेयरों में तेजी आई है। बाजार में जोखिम से बचने के ट्रेंड में थोड़ी कमी आई है जिससे बाजार में तेजी का माहौल बना है। आद सुबह 9.30 बजे के आसपास निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,400 के करीब कारोबार कर रहा था। कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और इंफोसिस इस बढ़त की लीडरशिप कर रहे थे। इस इंडेक्स में मिड-कैप आईटी कंपनियां ने अपने लार्ज-कैप साथियों से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही थीं।