IT stocks: IT सेक्टर की तेजी कुछ कह रही है। बाजार को इसमें रिवाइवल की उम्मीद नजर आ रही है। नोमुरा, नुवामा समेत कई ब्रोकर्स ने IT सेक्टर पर रिपोर्ट पेश की है क्या कह रही हैं ये रिपोर्ट्स ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष ने कहा कि IT सेक्टर पर नोमुरा और नुवामा बुलिश हैं। वहीं, मोतीलाल ओसवाल और जैफरीज सतर्क हैं। IT INDEX ने इस हफ्ते अब तक 3.2 फीसदी और निफ्टी ने 0.6 फीसदी रिटर्न दिया है।
