Get App

IT Stocks: आईटी शेयरों में लौटी रौनक, एनालिस्ट्स बोले- 'अभी खरीदा तो लंबे समय तक कमाएंगे मुनाफा'

IT Stocks: यूएस फेड के फैसले के बाद आज शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सबसे अधिक तेजी दिखी आईटी शेयरों में, जो पिछले साल-डेढ़ साल से सुस्त पड़े थे। निफ्टी आईटी इंडेक्स तो 3% से अधिक चढ़कर बंद हुआ। रातोंरात एनालिस्ट अब आईटी शेयर पर बुलिश हो गए हैं और सबका एक सुर में कहना है कि अब आईटी शेयरों का खरीदने का समय गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 10:44 PM
IT Stocks: आईटी शेयरों में लौटी रौनक, एनालिस्ट्स बोले- 'अभी खरीदा तो लंबे समय तक कमाएंगे मुनाफा'
IT Stocks: निफ्टी का आईटी इंडेक्स गुरुवार को 8 महीने के उच्च-स्तर पर चला गया

IT Stocks: यूएस फेड के फैसले के बाद आज शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सबसे अधिक तेजी दिखी आईटी शेयरों में, जो पिछले साल-डेढ़ साल से सुस्त पड़े थे। निफ्टी आईटी इंडेक्स तो 3% से अधिक चढ़कर बंद हुआ। एनालिस्ट भी अब आईटी शेयर पर बुलिश हो गए हैं। सबका एक सुर में कहना है कि आईटी शेयरों का खरीदने का समय अब आ गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ, जो आईटी शेयर रातोंरात अब सबके फेवरेट बन गए हैं?

US फेड का फैसला बना बड़ी वजह

आईटी शेयरों की मांग बढ़ी है यूएस फेड (US Fed) के फैसले से। यूएस फेड ने बुधवार देर रात को लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इससे भी अहम बात यह कि उसने अगले साल यानी 2024 में कम से कम से 3 बार ब्याज दरों को घटाने की बात कही है। यह बड़ी बात इसलिए है क्योंकि फेडरल रिजर्व ने पहली बार यह बात खुद बोली है कि वह ब्याज दरें घटाएगा। इससे पहले बस अंदाजा लगाया जा रहा था ऐसा होगा।

फेड के बयान में दूसरी सबसे अहम बात यह है कि उसने अमेरिका में मंदी आने की आशंका को भी संकेतों में खारिज कर दिया है। यूएस फेड के इस बयान से ग्लोबल लेवल पर पूरी सिचुएशन बदल गई है और स्टॉक मार्केट जोश में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें