IT Stocks: यूएस फेड के फैसले के बाद आज शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सबसे अधिक तेजी दिखी आईटी शेयरों में, जो पिछले साल-डेढ़ साल से सुस्त पड़े थे। निफ्टी आईटी इंडेक्स तो 3% से अधिक चढ़कर बंद हुआ। एनालिस्ट भी अब आईटी शेयर पर बुलिश हो गए हैं। सबका एक सुर में कहना है कि आईटी शेयरों का खरीदने का समय अब आ गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ, जो आईटी शेयर रातोंरात अब सबके फेवरेट बन गए हैं?