Get App

ITC : सिगरेट सेगमेंट के रेवेन्यू ग्रोथ में आई गिरावट, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी की जुलाई-सितंबर की कमाई के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि कंपनी की सिगरेट की वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से कम है। मोतीलाल ओसवाल ने 6 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान लगाया, लेकिन Q2FY24 में एक्चुअल ग्रोथ 4 फीसदी रही

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 1:37 PM
ITC : सिगरेट सेगमेंट के रेवेन्यू ग्रोथ में आई गिरावट, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है।

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.32 फीसदी बढ़कर 4926.96 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का राजस्व 3.17 फीसदी बढ़कर 17705.08 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस अवधि में सिगरेट सेगमेंट के रेवेन्यू ग्रोथ में मंदी देखी गई। सिगरेट ब्रांड गोल्डफ्लेक, क्लासिक और ब्रिस्टल बेचने वाली कंपनी का सिगरेट सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ Q1FY23 में 29 फीसदी से घटकर Q2FY24 में 8.5 फीसदी हो गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निवेशकों के लिए यह चिंता की बात है?

आईटीसी की जुलाई-सितंबर की कमाई के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि कंपनी की सिगरेट की वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से कम है। मोतीलाल ओसवाल ने 6 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान लगाया, लेकिन Q2FY24 में एक्चुअल ग्रोथ 4 फीसदी रही।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

एनालिस्ट्स ने मनीकंट्रोल से कहा कि सिगरेट से आईटीसी का रेवेन्यू ग्रोथ Q1FY24 से कम हो रहा है, हालांकि हायर बेस पर। उन्होंने कहा कि टैक्सेशन में नरमी, बढ़ती आउट ऑफ होम कंजप्शन और अन्य लिस्टेड सिगरेट पियर्स से कमजोर कंपटीशन जैसे फैक्टर्स के कारण पिछले एक साल में ग्रोथ रेट अधिक रही। एनालिस्ट्स का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में हाई बेस इस वित्तीय वर्ष में कम ग्रोथ रेट का कारण बन रहा है, हालांकि इस वर्ष ग्रोथ रेट ठीक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें