FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.32 फीसदी बढ़कर 4926.96 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का राजस्व 3.17 फीसदी बढ़कर 17705.08 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस अवधि में सिगरेट सेगमेंट के रेवेन्यू ग्रोथ में मंदी देखी गई। सिगरेट ब्रांड गोल्डफ्लेक, क्लासिक और ब्रिस्टल बेचने वाली कंपनी का सिगरेट सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ Q1FY23 में 29 फीसदी से घटकर Q2FY24 में 8.5 फीसदी हो गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निवेशकों के लिए यह चिंता की बात है?